भारतीय जनता पार्टी की इस गूंगी बहरी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है – जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा
भाजपा की सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है – ज़िला संगठन मन्त्री तारिक
रूदौली। आज रूदौली के ऐहार गांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे ।फैजाबाद जिले के जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा जिन्होंने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की जुमलेबाजी वाली सरकार को झूठा करार देते हुए यह बताया कि पिछले 5 सालों में हिंदुस्तान की आवाम से सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता को हासिल करने का काम किया ।
अब वक्त आ गया है भारतीय जनता पार्टी की इस गूंगी बहरी सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है और इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर माननीय राहुल जी को बैठाना है और फैजाबाद जिले से उत्तर प्रदेश की शान डॉ निर्मल खत्री जी को पुनः एक बार सांसद बनाकर पार्लियामेंट भेजने का काम करना है।
ज़िला संगठन मन्त्री तारिक रुदौलवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा जबसे केन्द्र में आयी है तब से लगातार जनता को ठगती जा रही है और अब वक़्त आ गया है की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है और अपने प्रिय नेता डाक्टर निर्लमल खत्री को सांसद बना ना है।
इस मौके पर रूदौली ब्लाक अध्यक्ष अतीक उर रहमान पीसीसी सदस्य कारीब करनी आशीष साजन राजन अंकित मिश्रा उपस्थित रहे ।