रूदौली में कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सकुशल हुआ सम्पन्न
इस बार युवा कांग्रेस के साथ है–डॉ निर्मल खत्री
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
रुदौली(अयोध्या) जनपद अयोध्या अंतर्गत विधानसभा रुदौली में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता कारिब करनी के आवास पर रुदौली ब्लॉक के बूथ कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसमे पूर्व सांसद जनप्रिय नेता डॉ निर्मल खत्री समस्त कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव पर बताया कि युवाओं का रुझान इस बार कांग्रेस की तरफ है।
विपक्ष ने जितने भी वायदे किये थे उनमे से एक भी पूरे नही किये,जिसका खामियाजा विपक्ष को भुगतना पड़ सकता है।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री तारिक रूदौलवी ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में युवाओं का संकल्प है कि निर्मल खत्री जी को इस बार पार्लियामेंट भेजना है ।इस अवसर पर सभासद शिव प्रकाश कसौधन,ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह,शरद त्रिवेदी,जिला संगठन मंत्री तारिक रूदौलवी,सभासद इरफान खां, राकेश बंसल,साजन दृवेदी,अजीम राईन, मोहम्मद सालिम,अहमद जमाल अजमी, अशोक मिश्र, रणजीत कसौधन, जावेद मसूदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।