उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
देवरिया नारी संरक्षण गृह में हुए यौन शोषण के विरोध कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग
फैजाबाद।(आरएनएस ) देवरिया के नारी संरक्षण गृह में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की शर्मनाक घटना से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने अ.भा.कांग्रेस के सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह व प्रदेश सचिव सुनील पाठक की अगुवाई में प्रदर्शन कर रिकाबगंज में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि ज्ञापन में देवरिया की घटना की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़े से कड़ा दंड दिलाने की मांग करते हुए बच्चियों की सुरक्षा वह उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सरकार द्वारा कराए जाने की मांग की गई।
इस दौरान कांग्रेस जन:हो रहा बच्चियों परश्वार सो रही योगी सरकार’ आदि नारे लगाते रहे। इसके पूर्व कांग्रेस जनों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा देवरिया की घटना समाज को शर्मसार करने के साथ ही शासन और प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाती है |
एक ब्लैक लिस्ट संस्था बच्चियों का शोषण करती रही और शासन-प्रशासन सोता रहा यह अत्यंत गंभीरता का विषय है जिसने समाज के हर वर्ग को झकझोर कर रख दिया है कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा सरकार में महिलाओं,बच्चियों की सुरक्षा वह सम्मान के साथ खिलवाड़ हो रहा है
देवरिया की घटना के साथ साथ प्रतिदिन समाचार पत्रों में दो चार घटनाएं इस प्रकार कि पढ़ने को मिलती है भाजपा सरकार का बेटी बचाओ नारा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है|
महिलाओं के सम्मान में भाजपा पूरी तरह से फेल हो गई है इस अवसर पर अ.भा.कांग्रेस के सदस्य के के सिन्हा,उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य नाजिम हुसैन,बृजेश सिंह चौहान,उ.प्र.कांग्रेस सदस्य मोहम्मद शरीफ,जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता शीतला पाठक,
जिला महासचिव वेद सिंह कमल,सेवादल जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,उपाध्यक्ष संजय वर्मा,महानगर सहप्रवक्ता पंडित अंतरिक्ष महाराज,युवक कांग्रेस के उमर मुस्तफा,श्रम विभाग के एस पी चौबे,व्यापार विभाग के अंकित जैन पिछड़ा वर्ग विभाग के मंशा राम यादव,विनोद गुप्ता,धर्मेन्द्र सिंह फास्टर,मोहम्मद आरिफ,मुस्लिम शेख,महिला सेवादल महानगर अध्यक्ष खुशबू बानो,विजय रावत,वीरेन्द्र सैनी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।