विधायक पर गोली चलाने वाला आरोपी पिंकी सक्सेना गिरफ्तार
गुरुवार दोपहर भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को मारी थी गोली। गोली मारकर फरार हो गए थे हमलावर। विधायक के पैर में लगी थी गोली। घायल विधायक योगेश वर्मा का निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज। लखनऊ रेंज के आईजी एस के भगत mघटना के बाद आए थे लखीमपुर में। दिया था कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश। पुलिस कर रही थी ताबड़तोड़ छापेमारी।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।