रेलवे ट्रैक पर फिर मिला अज्ञात अधेड़ का कटा शव
डाक्टर मोहम्मद शब्बीर
रविवार को भी इसी ट्रैक पर बने नाले के पास एक महिला का शव व एक 17 वर्षीय बालक घायल अवस्था मे मिला
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के बुलबुल पुर गांव के पास लखनऊ अयोध्या रेलवे लाइन पर रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का क्षत-विक्षत शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला।
जानकारी होने पर मौके पर पहुचीं पटरंगा पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पटरंगा पुलिस ने जीआरपी रेलवे पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।
थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नही हो पाई है।
उन्होने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास है।शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर इस व्यक्ति की मौत हुई है।
मृतक के पास परिचय सम्बन्धी कोई कागजात नही मिला है।पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक व्यक्ति की पहचान कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
रविवार को इसी रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव व एक 17 वर्षीय बालक घायल अवस्था मिला
बता दें कि पटरंगा थाना क्षेत्र के निकट इसी अयोध्या लखनऊ रेलवे ट्रैक पर ही ग्राम सुलेमान पुर के निकट रविवार को भी लगभग एक 50 वर्षीय महिला के शव के साथ एक 17 वर्षीय बालक गंभीर अवस्था में घायल मिला था।जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी रूदौली भेजा था परंतु हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक अभी उस बालक को होश नही आया है उसका इलाज जिला अस्पताल अयोध्या में चल रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय बालक नीले रंग की शर्ट व जीन्स पहने था जिसकी अभी भी कोई शिनाख़्त नही हो पाई है।
पटरंगा पुलिस द्वारा जांच करने के बाद उसके पास अयोध्या से रूदौली तक का रेलवे टिकट मिला था।
लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्रीय लोगो मे काफी दहशत का माहौल है जिसे लेकर लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है।