उत्तर प्रदेशलखनऊ
अब अपनी सर्किल में ही निवास करेंगे सीओ साहिबान-डीजीपी ओपी सिंह
डीजीपी ओपी सिंह का प्रदेश के सभी क्षेत्र अधिकारियों के लिए बड़ा आदेस
तैनाती वाले सर्किल मुख्यालय पर ही रहेंगे सीओ साहिबान
जिला मुख्यालय में रहने की आदत बदल डालें। जहां तैनाती वहीं रहेंगे सीओ साहब
जहां नहीं पुलिस का सरकारी आवास तो किराए के मकान में रहेंगे सीओ साहब
ग्रामीण इलाकों के सीईओ साहिबान शाम ढलते ही भाग आते थे जिला मुख्यालयों पर।
अब नहीं चलेगा।डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिला कप्तानों आईजी रेंज और एडीजी जोन को दिए निर्देश