बसपा मुखिया मायावती ने राफेल मसले को लेकर मोदी सरकार को घेरा कहा मोदी सरकार की यह कैसी चौकीदारी ?
लखनऊ। राफ़ेल का जिन्न जाने का नाम ही नहीं ले रहा है अब महा गठबंधन की साथी बसपा मुखिया मायावती ने भी राफेल मसले को लेकर मोदी सरकार को घेरा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी है ?
मायावती ने ट्वीट किया कि केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यन्त ही चैंकाने वाला रहस्योदघाटन किया कि राफेल विमान खरीद से सम्बंधित अहम व गुप्त दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गये हैं। सत्यानाश! मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी? क्या देशहित व देश की सुरक्षा वाकई मजबूत हांथों में है? सोचना पड़ेगा।
बता दें कि बुधवार को राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने जानकारी दी थी कि राफेल के कुछ कागजात चोरी हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बताया था कि लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हुए हैं और इसकी जांच जारी है। उन्होंने बताया था कि दस्तावेजों की चोरी के मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।