सैदपुर-फैजाबाद।एक जमाने मे प्रदेश मे बीजेपी की सरकार थी उस समय क्षेत्र के बिधायक राम देव आचार्य जी हुआ करते थे।जिनके प्रयास से अमानीगंज सैदपुर मार्ग पर स्थिति बेतवा नाले पर लघ सेतु का निर्माण हुआ था जो आज टूट चुका है।हुआ यूं की रात्रि मे मौरंग लदा ट्रक संख्या यू पी 42AT8899पुल पर पहुंचा की पुल की छत चरमरा गयी।जाहिर सी बात है कि निर्माण के दौरान मानक के अनुसार सीमेंट सरिया आदि का प्रयोग नही हुआ जिसके कारण पुल टूट गया।करीब 18-20वर्ष पूर्ब पानी पर बने पुल का पैसा पानी मे चला गया।