सी एस सी सेंटर पर बनेगा आयुषमान भारत कार्ड
रिपोर्ट शेख़ अरशलान
फ़ैज़ाबाद।आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन को लेकर बिकास भवन सभागार में गुरुवार 28 सितंबर को कार्यशाला आयोजित की गई।इसमे सी0एस0सी0 केंद्र संचालको को प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ लेने की अपील की।
सी0एस0सी0 के वरिष्ठ अधिकारी सुमित सिंह ने आयुष्मान भारत योजना में बनने वाले गोल्डन कार्ड के प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड जिला अस्पताल CHC, PHC, के साथ CSC केंद्र पर भी बनाया जायेगा लाभार्थियो की सूची का अध्ययन कर ले। CSC के जिला प्रबंधक ने बताया सभी संचालक सामाजिक आर्थिक गरणा में जिनका नाम है उनका सत्यापन करेंगें तथा प्रिंट निकलेंगें।
इस ट्रेनिंग में जिले के लगभग 100 केंद्र संचालको सहित जिला प्रबन्धक CSC प्रदीप सिंह व ज़ाहिदुल्लाह CSC वाई फाई कॉर्डिनेटर मुकुल आनन्द व विशाल कुमार एवम फैज़ाबाद VLE सोसाइटी के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह मृत्युंजय सिंह संजय वीरेंद्र रणविजय व अन्य लोग मौजूद रहे।