क्षेत्राधिकारी रूदौली के नेतृत्व में रूदौली पुलिस ने कस्बे में पैदल भ्रमण कर दिलाया सुरक्षा का एहसास
शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं- सीओ अमर सिंह
रूदौली – रूदौली कस्बे में क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व नें थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों से निपटने के लिए रूदौली पुलिस सड़क पर नजर आई। थाना क्षेत्रो में पैदल गस्त एवं सघन चेकिंग अभियान कर जनता में सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। पैदल गस्त से आपराधियो के हौसले पस्त है ।
पैदल गस्त के दौरान “ रोड डिसिपलीन ” पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने रूदौली कस्बे के विभिन्न गलियों में रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पुलिस ने गस्त के दौरान विभिन्न होटलो ,बाज़ारो और गलियों व दुकानों के आसपास अराजकतत्व का जमावड़ा करने वालो को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस बल को देख अराजकतत्व दुबके नजर आए। पुलिस की इस गश्त से अपराधियों और अराजक तत्वों में खासा खौफ पैदा हो गया है।
सीओ अमर सिंह ने कहा की शांति व्यवस्था के लिए किसी को संशय करने की आवश्यकता नहीं है। अराजक तत्वों पर प्रशासन पहले से ही नजर बनाये हुए है। ऐसे तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही उन्होंने लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसी मानसिकता के लोग पुलिस के निशाने पर हैं। रुट मार्च में मुख्य रूप से सीओ अमर सिंह,किला चौकी प्रभारी श्री प्रकाश सिंह, एस एस आई शमशाद अली ,सुजीत कुमार मौर्य,एस आई गणेश पांडेय ,एस आई हरेंद्र सिंह, आशीष यादव आदि मुख्य रूप में मौजूद रहे।