उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
शुजागंज चौकी प्रभारी ने पाठ्य पुस्तक सामग्री का किया वितरण
संवाददाता मो सुब्हान खान के साथ अबूबकर खान की रिपोर्ट
शुजागंज(फैज़ाबाद)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत चौकी शुजागंज में 150वीं गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर चौकी इंजार्ज राजेश कुमार मिश्रा व प्रशिक्षण एस आईं सिराजुद्दीन खान ने अपनी ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा कई अन्य विद्यालय की छात्र छात्राओं को अपनी ओर से पाठ्य पुस्तक सामग्री(रबर कटर पेन्सिल कॉपी)के अलावा बिसकिट वितरण किया।तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर वहां उपस्थित सभी लोगो को गांधी जयंती की शुभ कामनाये भी दिया।