रूदौली के अधिवक्ताओं ने सभी न्यायालयों का किया कार्य बहिष्कार
रिपोर्ट शेख़ अरशलान
फ़ैज़ाबाद:-तहसील रूदौली के अधिवक्ता उस समय उग्र होकर एसडीएम रूदौली मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जब एक अधिवक्ता ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया।उसकेबाद समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मत से एसडीएम के स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार कानूनगो अरुण कुमार द्वारा अमल दरामद न करने की शिकायत पर उनकी शिकायत करने मो0 अनीस एड्वोकेट एसडीएम के पास उनके चेंबर में गए।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम ने कई अन्य अधिवक्ताओं के सामने शिकायत लेकर गए अधिवक्ता से अभद्रता की।अभद्रता की खबर सुनकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और एसडीएम मुर्दाबाद व् अधिवक्ता एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे जो बार रुम में जाकर मीटिंग के में बदल गयी।मो0 अनीस एड्वोकेट ने बताया कि बार बार निवेदन के बाद भी रजिस्ट्रार कानूनगो अमलदारामद न कर टाल रहे थे।
जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की तो उन्होंने कहा कि यह मेरा काम नहीं है तहसीलदार को बताओ।इसी बात को लेकर तकरार होने लगी तो उपजिलाधिकारी ने अभद्रता करते हुए थप्पड़ मारने की बात कही।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा ने बताया कि उपज़िलाधिकारी के कार्य व्यवहार से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और सर्वसम्मत से उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण तक सभी न्यायालयों व् कार्यालयों का कार्य बहिष्कार रहेगा।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगाये गए आरोप ग़लत है।मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अमलदारामद की शिकायत का निस्तारण तहसीलदार स्तर पर हो जायेगा।इसी बात पर अधिवक्ता भड़क गए।