महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे दुराचार और यौन शोषण की खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा
फैजाबाद:-शहर के गांधी पार्क में महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे दुराचार और यौन शोषण की खिलाफ युवाओं ने खोला मोर्चा। लगातार बढ़ रहे शोषण के खिलाफ रखा एक दिन का उपवास। दुराचार के आरोपी को फांसी देने की उठायी मांग।भारती सिंह ने बताया कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है उसके विरोध में एक दिवसीय उपवास में बैठे हैं हम लोग पिछली सरकारों की अपेक्षा आज की सरकार में भी वैसा ही चल रहा है उन्होंने कहा की भाजपा का नारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ केवल एक दिखावा है, 2019 के चुनाव में हम युवक-युवतियां उनको सबक सिखाने का काम करेंगे।अनामिका जी ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल और कहा की जम्मू में उन्नाव में इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं हम लोग वहां जा तो नहीं सकते पर यहां बैठकर 1 दिन का उपवास कर सकते हैं सरकार को चाहिए ऐसे तत्व को फांसी की सजा देनी चाहिए,और आज शाम को कैंडल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां हुए शामिल रहेंगे।