फैजाबाद ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू यादव जो जानवरों का काम करता है वह कल थाना कैंट क्षेत्र के सदर बाजार में अपना जानवर लेकर जा रहा था कि उसने देखा कि कुछ बच्चे आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।
वह बीच बचाव करने उन बच्चों के पास पहुंचा तभी उधर से कुछ युवक शुभम सागर और शुभम भारती सहित कुछ लोग आ गए और मामले को बिना समझे ही कल्लू यादव पर टूट पड़े कल्लू यादव ने बताया कि हम को लोहे के रॉड से और लाठियों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया।
जिसकी शिकायत हमने थाना कैंट में कर दी। यह पूरा मामला फैज़ाबाद के थाना कैंट क्षेत्र सदर बाजार का है कल्लू यादव की मानें तो कल्लू यादव सोमवार शाम अपना जानवर लेकर चराने जा रहा था तभी उसने देखा कुछ बच्चे आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं।
कल्लू यादव ने कहा कि हमको लगा कि बच्चे ज्यादा मारपीट करेंगे इसलिए हम छुड़ाने पहुंच गए लेकिन उधर से शुभम सागर और शुभम भारती जो सदर बाजार के निवासी हैं वह आ गए और उन्होंने बिना कुछ समझे ही हम को लात घूसों और लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया और इतना मारा कि हमारी हड्डी टूट गई और पीठ पर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
जिसकी शिकायत हमने थाना कैंट पुलिस को दी पुलिस ने डॉक्टरी कर आई जहां जिला अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया पर छोटे गंभीर होने के कारण वह रात भर सो न सका उसने दूसरी जगह अपना मेडिकल कराया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हड्डी टूट चुकी है।
जब इस बात को उसने थाना कैंट पुलिस को बताया तो उसकी मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन कल्लू यादव का कहना है कि इतनी हल्की धारा है कि आरोपियों की जमानत तुरंत हो जाएगी जबकि हमें गंभीर चोटें आई हैं और जांच बता रही है कि हमारी हड्डी टूटी है बावजूद पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
कल्लू यादव ने उच्च अधिकारियों से भी मिलने की बात की है कल्लू यादव ने कहा अगर हमारी सुनवाई कैंट थाने में नहीं हुई तो हम आगे अधिकारियों से मिलेंगे।