उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
मृतक के बारे में जांच पड़ताल करती रौनाही थाना पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद
पैथोलॉजी के पास अर्ध नग्न पड़ा था युवक का शव,मृतक की शर्ट शराब के ठेके के पास से बरामद
सोहावल-फैजाबाद।(आरएनएस )रौनाही थाना क्षेत्र के विशुनपुर सारा गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोहावल चौराहा सुचित्तागंज मार्ग के किनारे बरामद हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मौत के कारणों को लेकर कयासों का दौर चल निकला है।
गुरुवार की सुबह सड़क के किनारे एक पैथोलॉजी के पास अर्ध नग्न लगभग 24 वर्षीय युवक का शव आते जाते राहगीरों ने देखा।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया तो युवक की पहचान गौरेश सिंह निवासी विशुनपुर सारा के रूप में हुई।जिसके अन्य भाइयों ने मौके पर पहुंचकर पहचान करते हुये बताया कि युवक शराब के नशे का आदी था।
बुधवार की शाम घर से निकला लेकिन घर वापस नहीं लौटा।सुबह उसकी लाश मिली। शव का पंचनामा भरने वाले उप निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता ने बताया शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले।
मृतक की शर्ट मौके से लगभग 200 मीटर दूर शराब ठेके के पास से बरामद हुई है। पूंछे जाने पर एस एस आई जमुना प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनों ने घटना की अभी सूचना दी है।कोई तहरीर अब तक नहीं दी है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।