ज़िलाधिकारी फ़ैज़ाबाद के निर्देश पर चला अभियान-औचक निरीक्षण में 2 विद्यालय सीज़ 2 के विरुद्ध आंशिक कार्यवाही कर दिया कड़ा निर्देश
भेलसर से नफ़ीस खान की ख़ास रिपोर्ट
रुदौली (फ़ैज़ाबाद)ज़िलाधिकारी फ़ैज़ाबाद के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 2 विद्यालय सीज़ कर एक अन्य के विरुद्ध आंशिक कार्यवाही कर कड़ा निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार आज उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी अमर सिंह व् खण्ड शिक्षाधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा की संयुक्त टीम ने कई विद्यालयों की जाँच की।
जाँच में भेलसर सुजागंज मार्ग पर बिना मान्यता के संचालित आशीर्वाद जू0 हा0 बनगावा व् भेलसर पब्लिक स्कूल को सीज़ कर दिया गया।वहीँ कक्षा 5 तक मान्यता लेकर जूनियर हाई स्कूल तक अवैध रूप से संचालित पायनियर विद्यालय रौज़ा गांव को निर्देश देकर जूनियर हाई स्कूल का पाठन कार्य बंद करा दिया। दूसरी ओर मदरशें की मान्यता लेकर सीबीएसी बोर्ड अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करा रहे डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी के मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी की कक्षा सात व आठ को बन्द कराकर नाम मे की हेराफेरी को लेकर स्कूल पर लगे बोर्ड की पोताई करा दी गयी।
बतातें चलें कि मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी स्कूल का पूरा नाम है मदरशा मोहम्मदिया मिलेनियम एजूकेशनल एकेडमी। कक्षा 1 से 5 तक साथ ही मान्यता आदेश मे किसी प्रकार का शिक्षण शुल्क न लिये जाने का भी आदेश है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।उन्होंने अवैध रूप से संचालित कई अन्य विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए।इस मौके पर चौकी इंचार्ज भेलसर विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।