रूदौली फैजाबाद। सीओ रुदौली अमर सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल। दुर्घटना में लहूलुहान 2 छात्रों को अपनी निजी सरकारी वाहन से कराया रुदौली सीएचसी में भर्ती ।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी के सामने लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर पिकअप और बाइक की भिड़ंत से बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे दोनों छात्र।
मोहम्मद तुफैल उम्र 16 वर्ष निवासी शुजागंज व अतहर पुत्र हिमायत उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी चिर्रा टक्कर से दूर गिरे जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। यह दोनों आदर्श इंटर कालेज रुदौली के 11 वी व 10 वी के छात्र है जो स्कूल से घर जा रहे थे। हाइवे से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी रुदौली अमर सिंह ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए हमराही के सहयोग से चोटिल छात्रों को अपनी गाड़ी में बिठाया व सीएचसी रुदौली पहुँचा कर परिजनों को जानकारी दी।चिकित्सक डॉ हरिराम वर्मा ने बताया कि दोनों को चोटें आई है एक्सरे के कराया जा रहा है, जिसके बाद सही जानकारी मिल सकेगी।वही चौकी इंचार्ज भेलसर ने विनोद सिंह ने बताया पिकप व बाइक को चौकी लाया गया है।