जनपद स्तरीय जेंडर एकविटी पर सात दिवसीय पपेट/थियेटर कार्यशाला का हुआ समापन
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रुदौली में जनपद स्तरीय जेण्डर इक्विटी पर आधारित सात दिवसीय पपेट/थिएटर कार्यशाला का समापन भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें जिला बेसिक अधिकारी डॉ0 अमिता सिंह एवं जिला समन्वपक बालिका शिक्षा श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव की गरिमाअयी उपस्थिति में बच्चों ने स्वयं के बनाए हुए विभिन्न प्रकार की कठपुतलियों के माध्यम से अभिनय करते हुए महिलाओं एवं दलित शोषित को समाज की मुख्यधारा में लाने और बराबरी का अधिकार दिलाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 अमिता सिंह व श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव ने जेण्डर इक्विटी विषय पर अपने विचार साझा किए कार्यशाला में संदर्भ दाता श्रीमती गीता गुप्ता एवं हरीगोपाल गुप्ता ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की कठपुतलिया बनाना एवं अभिनय की बारीकियां सिखाई।इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन सुनीता त्रिपाठी,जानकी सिंह,सुनील सिंह,तहजीब,अंजना,अंबालिका,सुभाष,सत्यदेव आदि उपस्थित रहे।