नाली में मृत मिला जीआरपी का जवान
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के फरीदी नगर मे उस वक्त हड़कप मच गया जब लोगो ने नाले मे एक व्यक्ति की लाश देखी और लोगो ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी है। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, फरीदी नगर के पास सड़क किनारे नाले में मिले शव की शिनाख्त कपिल तिवारी नामक रूप में हुई है। जो जीआरपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। वहीं पुलिस का मानना है कि सिपाही की मौत शराब के नशे में नाले में गिरकर होने से हुई है। मृतक सिपाही 2011 बैच का सिपाही बताया जा रहा है जो चादन नगर में रहता है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गाजीपुर सीओ दीपक कुमार का कहना है कि फरीदी नगर नाले में एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त जीआरपी में तैनात सिपाही कपिल तिवारी के रूप में हुई है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा की उसकी मौत कैसे हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।