उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद

शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ होली का पर्व

संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की खास रिपोर्ट

पिचकारी से रंगों की बौछार
उड़ती गुलाल का गुबार औ सब पर बरसता अपनों का प्यार यही है यारो होली का त्योहार

शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ होली का पर्व

अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई

जोश और उल्लास लिए रंगों का त्योहार होली इस बार 21 मार्च को मनाई गई। 20 मार्च की शाम को होलिका दहन हुआ और इसके बाद अगले दिन 21 मार्च दिन गुरुवार को होली खेली गई।

इस मौके पर बच्चे हों या बूढ़े सभी होली की मस्ती में शामिल होने से नहीं चूके। इस मौके पर सभी मिलकर एक-दूसरे के घर जाते हैं और गुझियां खिलाकर रंग खेलते हैं। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में लोग फगुआ गाते हैं, भांग पीते हैं और जमकर रंबाजी खेलते हैं। होली पर जहां सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद देते हैं वहीं होली पर बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है।
शुजागंज(अयोधया)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत रंगों का पर्व होली शान्ति पूर्ण रूप से समाप्त हो गई।होली तथा लोक सभा चुनाव के चलते देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन की नजरें पैनी होगयी।प्रशासन के द्वारा होली का पर्व शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो।इसलिए नगर एवम ग्रामीण इलाकों में पैदल मार्च भी निकाला गया।ताकि शान्ति व्यवस्था बनी रहे चारो ओर अबीर गुलाल तथा रंगों की फुहार देखने को मिली।

होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन में भी प्रशासन की निगाह चप्पे चप्पे पर लगी थी।होली का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे की मिशाल पेश करती है।रंग का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर गले लगाया तथा बधाई दी।

प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी से पर्व को समाप्त कराया।यही नही शुजागंज क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा अबीर गुलाल के साथ होली मनाई।क्षेत्र के लगभग सभी गाँव हलीमनगर ,मानपुर ,धौरहरा, हयात नगर, नई सराय ,रहीम गंज ,मीनापुर, शुजागंज ऐथेर बिचाला खैरी में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button