रुदौली में शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ होली का पर्व
लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई
रिपोर्ट - अलीम कशिश
रूदौली (अयोधया)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत रंगों का पर्व होली शान्ति पूर्ण रूप से समाप्त हो गई।होली तथा लोक सभा चुनाव के चलते देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन की नजरें पैनी होगयी।प्रशासन के द्वारा होली का पर्व शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो।इसलिए नगर एवम ग्रामीण इलाकों में पैदल मार्च भी निकाला गया।ताकि शान्ति व्यवस्था बनी रहे चारो ओर अबीर गुलाल तथा रंगों की फुहार देखने को मिली।होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन में भी प्रशासन की निगाह चप्पे चप्पे पर लगी थी।होली का पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे की मिसाल पेश करती है।रंग का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात् लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका लगाकर गले लगाया तथा बधाई दी। प्रशासन की मुस्तैदी व जिम्मेदारी से पर्व को समाप्त कराया। सी ओ रूदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव होली के हुड़दंग में जुलूस के साथ साथ अपने पूरे अमले के साथ मौजूद रहे यही नही हिन्दू मुस्लिम दोनों ने अबीर गुलाल के साथ होली मनाई।क्षेत्र के सभी थानों रंगों का पर्व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।