तहसील रूदौली में अधिवक्ताओं ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
तहसील रूदौली में अधिवक्ताओं ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने परम्परागत तरीके से हर साल की तरह इस साल भी होली मिलन समारोह आयोजित किया।
मुख्य अतिथि तहसीलदार शिव प्रसाद ने कहा कि होली के अवसर पर हम सारे गिले शिकवे भुला देते है। रूदौली में इस बार होली मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।यहाँ बार व् बेंच में जो सामंजस देखने को मिला वैसा कही देखने को नहीं मिला।
उन्होंने अधिवक्ताओं से मिले स्नेह पर उनकी प्रशंसा की।प्रशासनिक अधिकारी आफताब अहमद ने कहा कि बड़ी अच्छी बात है कि हर साल रूदौली के अधिवक्ता होली व् ईद मिलन समारोह आयोजित करती है।
इसके अलावा समारोह को नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,डॉ0 पुष्कर यादव,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्रा,महामंत्री रमेश शुक्ला,अफसर रज़ा रिज़वी,गया शंकर कश्यप,अब्दुल हई खान,राम भोला तिवारी,मो0 फहीम खान,शकील अहमद,मो0 अहमद,गोरखनाथ तिवारी,रमेश सिंह,सन्तराम रावत,संतोष कुमार श्रीवास्तव,अली हैदर,बालेन्द्र सिंह,चौ0 अजीमुद्दीन,संतोष पाण्डेय,कुलभूषण यादव,नरेंद्र मिश्रा,साहेब सरन वर्मा,अमर सिंह,ओम प्रकाश,अजय यादव,हरिश्चन्द्र,प्रमोद द्वेदी,अरविन्द शुक्ला,वेद तिवारी,रामेश्वर पिंटू व् शिक्षा विभाग के राजेश मिश्रा,किसान यूनियन के दिनेश दूबे व् सै0 अली मियां आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष रवि पाठक,महामंत्री बृजनाथ दूबे,सुभाष मिश्रा व् शोभाराम सहिंत तमाम लोग मौजूद रहे।