अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद थाना परसरामपुर का माामला
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ माधव प्रसाद(बस्ती)
बस्ती:- थाना परसरामपुर के अंतर्गत सिकंदरपुर मे पूर्व प्रधान राम प्रसाद सोनी के दुकान के पीछे खेत में बिक रहा था अंग्रेजी शराब हमारे संवाददाता को राम प्रसाद सोनी, सत्यदेव दुबे, संतोष दुबे, गोविंद सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता,कस्तूरचंद मद्धेशिया, आदि लोगों ने बताया कि गुड्डू पुत्र नरसिंह नारायण,एवं सुरेश पुत्र झिन्नू लाल,
राम प्रसाद सोनी के घर के
पीछे खेत में आज दिनांक 20 मार्च 2019 समय लगभग 7:00 बजे शराब बेच रहे थे जोकी शराब होली के 1 दिन पहले बेचना अवैध था,राम प्रसाद सोनी के घर के बगल से खड़ंजा गया है यहां राम प्रसाद सोनी एवं ग्राम के कई सम्मानित लोग बैठ कर बात कर रहे थे,कुछ नए अनजान व्यक्ति इधर से जा रहे थे भारी लाइन लग गया, तो प्रधान ने पूछा कि इधर कैसे?
शराबी:-शराब लेने जा रहा हूं।
प्रधान ने कहा उधर से जाओ इधर से मत जाओ, तो किसी ने गुड्डू से बताया होगा तो वे गुड्डू अपने चार गुंडों के साथ 3 पेटी शराब लाकर रोड पर पटक दिया, और भद्दी-भद्दी गाली देकर बोलने लगा कि शराब यहां बेचेंगे और मारपीट करने का अमादा हो गया, जो अपने मां का लाल है और रोक ले,इसके बाद लोगों के उठने के बाद-गुड्डू भाग गया, कुछ देर बाद एस.आई.-राजेश दुबे, एवं पुलिस अवधेश कुमार आए, माल को अपने कब्जे में ले लिया,और कहे अब जांच करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी|