लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए चला सघन चेकिंग अभियान
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की रिपोर्ट
आचार संहिता में होली के त्योहार को मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
शुजागंज अयोध्या
आगामी लोकसभा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एस आई सुदंकर यादव, एस आई सिराजुद्दीन के नेतृत्व मे महन्दाबाद मोड़ शुजागंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
एस आई सिराजुद्दीन ने बताया कि आगामी लोकसभा के चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए महन्दाबाद मोड़ शुजागंज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है इस दौरान चार पहिये वाहनों में अवैध नकदी, शराब, व अन्य सामग्री की चैकिंग की गई।
इस दौरान पुलिस ने वाहनो के काले शीशे में लगी फ़िल्म को हटवाकर उन्हें पारदर्शी कराया साथ ही वाहनो पर लगे राजनीतिक दलों के झंडो को हटवाया। एस आई सिराजुद्दीन ने वाहन स्वामियो से कहा कि अपने वाहनों में पारदर्शी शीशा रखे। इस अभियान में एस आई सुदंकर यादव एस आई सिराजुद्दीन खां कॉन्स्टेबल लालसा यादव श्रीनाथ, अभिषेक,अजय कुमार उपस्थित रहे।