उ. प्र में पूर्ण शराबबंदी के लिये मोर्चा युद्ध स्तर पर काम करेगा:मुर्तुजा अली
लखनऊ।राष्ट्रीय शराब बंदी संयुक्त मोर्चा की तरफ से उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी को लेकर शुरू हुई सत्याग्रह पद यात्रा का विशाल जन सभा में शराब बंदी की अलख जगाकर भव्य समापन हुआ। यह यात्रा विभिन्न संगठनो शराब बंदी संघर्ष समिती, सी आई डी बी, योग ज्योति इंडिया, जनता दल (यु), पी बी आई, मानव एकता समिति, गायत्री परिवार, गाँधी शांति प्रतिष्ठा, आर्य समाज, भारतीय व शक्ति कल्याण समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति के साथ धूप- गर्मी की मार झेलते हुए उन्नाव, नवाबगंज, बंथरा के रास्ते कठिन सफर तय करके 2 अक्टूबर गाँधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर लखनऊ जी पी ओ स्थित गाँधी प्रतिमा पर पहुंची ।
जहाँ यात्रा संयोजक योग गुरु ज्योति बाबा, अध्यक्ष मुर्तज़ा अली, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह, स्वामी संतोषनन्द तथा सभी साथी गणो ने गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण और सर्वधर्म सभा की। जिसमें मुर्तज़ा अली ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्ण शराब बंदी के लिए मोर्चा युद्ध स्तर पर काम करेगा तथा रोहित अग्रवाल ने कहा पूर्ण शराब बंदी होने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे । सुल्तान सिंह और ज्योति बाबा ने कहा हम ऐसे ही सत्याग्रह जन आंदोलन करके शराब बंदी की अलख जगाये रखेंगे । ताकि जनता भी इस मुद्दे में हमारा साथ दें आखिरी में सभा के बाद देवेंद्र पाल वर्मा, राजकुमार सिंह, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद फईम, इंदिरा गौतम, राम अचल यादव, जे पी यादव, आचार्य राजकिशोर, शादाब सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, अतीक वारसी, कुदरत खान, कमरुद्दीन, मूसा हसन, अनस सिद्द्की तथा अन्य सभी कार्येकर्ता साथ में मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर गये । तथा वहां जाकर अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौपा ।