मशहूर हरियाणवी डान्सर सपना चौधरी समेत 5 के खिलाफ लखनऊ में हुआ मुकदमा दर्ज
वहीं दर्शकों में इस बात की भी चर्चा रही की सपना चौधरी को पूरा पैसा ना मिलने की वजह से सपना ने स्टेज पर आने से माना कर दिया। देर रात तक सपना चौधरी के स्टेज पर न आने से गुस्साए दर्शको ने किया हंगामा, एस.डी.एम. लखनऊ और एस.पी. पूर्वी ने पुलिस दल के साथ संभाली कमान, कराया मामला शांत
लखनऊ। नवाबो के शहर लखनऊ में स्थित आशियाना स्मृति उपवन पर 13 अक्टूबर को डांडिया फेस्ट विद सपना चौधरी के लाइव डांस परफॉर्मेंस के साथ ये कार्यक्रम होना था। और इस कार्यक्रम के होने से पहले लखनऊ की जनता से सपना चौधरी के नाम पर 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की कीमत के टिकट, पास बेचे गए और इस टिकट, पास के एवज में आयोजको ने लाखों रुपये कमाये और साथ ही साथ आयोजको द्वारा पूरे शहर भर में लगाई गई होर्डिग, बैनर, पोस्टर पर सपना चौधरी की तस्वीर के साथ साथ कई कंपनियों के लोगो भी नज़र आ रहे थे। और कार्यक्रम स्थल पर भी कई बड़ी कंपनियों के स्टाल लगे हुए थे, ज़ाहिर है कि इन सबसे भी स्पॉनसरशिप के नाम पर आयोजको ने बहुत सारा पैसा लिया होगा। कार्यक्रम को शाम 3 बजे से शुरू होना था और रात 10 बजे खत्म होना था मगर कार्यक्रम में हंगामा तब शुरू हुआ जब 3 बजे से दर्शकों ने स्टेज पर लखनऊ और आस पास के सस्ते कलाकारों की घटिया परफॉर्मेंस रात 9 बजे तक बर्दाश्त की, इस इन्तजार में की सपना चौधरी अब आएगी… अब आएगी…
मगर जब रात 10 बजे तक सपना चौधरी स्टेज पर नही आई तो दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए दर्शकों की भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया, दर्शकों के बढ़ते हंगामे को देखकर आयोजक कुछ कहे बिना चुपके से कार्यक्रम से भाग खड़े हुए ऐसे में लोगो का गुस्सा और बढ़ गया।
ऐसे में वहाँ पर मौजूद एस.डी.एम. लखनऊ और एस.पी. पूर्वी ने अपने पूरे पुलिस दल बल के साथ कमान संभाली और नाराज दर्शकों से बात कर के उन्हें विश्वास दिलाया कि आयोजको से उनके पास और टिकट के पैसे वापस दिलाये जाएंगे साथ ही आयोजको के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। एस.पी. पूर्वी और एस.डी.एम. लखनऊ के आश्वासन देने के बाद भीड़ का गुस्सा शांत हुआ। इस पूरे मामले को एस.पी. पूर्वी ने अपने पूरे पुलिस दल बल के साथ बखूबी संभाला, परंतु ऐसे हालात में आयोजको के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई थी। कार्यक्रम के समय से ही बदइंतजामी साफ दिखाई दे रही थी।
आपको बता दे कि देर रात आशियाना थाने में पाँचो आयोजको समेत सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि सपना चौधरी का कार्यक्रम के आयोजक द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत भी किया गया था। लखनऊ में मौजूद होने के बाद भी सपना चौधरी अपने दर्शकों के लिए स्टेज पर नही आयी, आखिर ऐसा क्या हुआ होगा? आयोजक और सपना चौधरी के बीच जिसके चलते सपना चौधरी कार्यक्रम स्थल पर नही पहुंची।
बहरहाल आयोजको और सपना चौधरी के बीच क्या हुआ इसका पता तो आयोजक और सपना चौधरी जब पुुुलिस के हत्थे आएंगे तब पता चल ही जायेगा। मगर आयोजको और सपना चौधरी की ऐसी हरकत से लखनऊ के हज़ारों लोगों के वक़्त की बर्बादी और पैसे का नुकसान दोनो ही उठाना पड़ा।
बहरहाल इस बार सपना चौधरी ने बगैर डांस किये लखनऊ की जनता को एक करारा झटका दे ही दिया।