लखनऊ में देश भर से जुटेंगे हिंदी , उर्दू के लेखक व शायर
लखनऊ। रु ब रु हिंदी उर्दू साहित्य मंच द्वारा आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में देश भर से लेखक व शायर शिरकत करने लखनऊ की सरज़मी पे आ रहे है जिनके नाम इस प्रकार है संगीता के (मुम्बई) अंकिता आनन्द रूही (हैदराबाद) कमर अंजुम कृष्ण (दिल्ली ) निरेन सचदेवा (मस्कत,ओमान) पूर्णिमा सहारन ( मेरठ ) साधना निगम (बनारस) सरिता मिश्रा (कुशीनगर) रेनू वर्मा (जोधपुर राजस्थान) माधुरी तिवारी मधु ( अहमदाबाद, गुजरात) स्नेहिल पांडेय ( उन्नाव) कौर सुरेन्दर ( पंजाब) रुबीना लखनवी, साज़दा सबा, डॉ० शोभा त्रिपाठी, सरला शर्मा ( असमा) राजेश मेहरोत्रा , सायरा ईसार , इरशाद अहमद ( गाज़ीपुर) व अन्य कलमकार शामिल होगें।
एक प्रेस release में रूबरू के संस्थापक का अध्यक्ष कहानीकार व् शायर इरशाद राही ने बताया कि इस अवसर पर रूबरू स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा तथा साथ रूबरू के कलमकारों को सम्मानित किया जाएगा यह एक भव्य साहित्य आयोजन है जिसमे सभी साहित्यकार चिंतन मनन भी करेंगे ।
lucknow to mushaira, kavi sammelan ka shahr hamesha se raha. jab hum kkcollege /university me the, baradari par anup jalota ka programme hota tha.
Deva ke mele me
Yeh zindagi ke mele. …