लखनऊ।प्रदेश की युवा शक्ति को शराब से बचाने हेतु 1 लाख मीटर की सत्याग्रह पद यात्रा को आज दिनांक 28 सितम्बर को शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर से लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया । यात्रा में शराब बंदी संयुक्त मोर्चा, सी आई डी बी, योग ज्योति इंडिया, जनता दल (यु), पी बी आई, मानव एकता समिति, गायत्री परिवार, गाँधी शांति प्रतिष्ठा, आर्य समाज,शराबबंदी संघर्ष समिति, भारतीय व शक्ति कल्याण समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति आदि संगठन शामिल हैं।
पदयात्रा का नेत्तृत्व केर हुए 84 वर्षीय संतोषानंद जी, 74 वर्षीय सुल्तान सिंह और युवा शराब बंदी संघर्ष समिति अध्यक्ष मुर्तज़ा अली ने कहा जब तक पूर्ण शराब बंद उत्तर प्रदेश का संकल्प पूरा नहीं केर लेते तब तक गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन जारी रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने बताया के यात्रा उन्नाव, नबाबगंज, बंथरा होते हुए माननिये मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौप कर स्थगित होगी। सत्याग्रह पदयात्रा शुरू करने से पहले सत्याग्रहियों ने पुरे जोश के साथ “शराब हटाओ-परिवार बचाओ” के नारे लगाए तथा उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागु होने तक अलख जलाये रखने का वचन लिया। इस मौके पर शादाब सिद्दीकी योग गुरु ज्योति बाबा स्वामी सत्यानंद आरवी लाल कमरुद्दीन सिविल तिवारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे