मवई क्षेत्र के 38 दिव्यांगो को विधायक व ब्लाक प्रमुख ने वितरित की ट्राइसाइकिल
रिपोर्ट- डाक्टर शब्बीर भेलसर
भेलसर। रूदौली तहसील अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से आयोजित मवई ब्लाक परिसर में दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार लगातार दिब्यांगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।इसके लिए उनकी पेंशन राशि जहां बढ़ाई गयी वही रोजगार करने वालो को न्यूनतम ब्याज पर लोन की रकम भी मुहैया करा रही है।
गुरुवार को मवई ब्लाक के सभागार में आयोजित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने 38 दिब्यांगजनो में ट्राईसाइकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मिलने वाली पेंशन के लिए अब उन्हे कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेगें, बल्कि अब उन्हें ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से समस्त सेवाएं प्रदान की जा रही है।
उन्होेने कहा कि दिव्यांगजनों को मिलने वाली मिलने वाली पेंशन को 300 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है।इसके अतिरिक्त इन्होंने बताया ऐसे दिव्यांगजन जो रोजगार करने के लिए सक्षम है उन्हे रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के साथ-साथ आवश्यक धनराशि न्यूनतम ब्याज दर पर निर्धारित छूट के साथ प्रदान करने की भी व्यवस्था है।
श्री यादव ने बताया कि समाज में असमानता को दूर करने के लिए दिव्यांगों का सशक्तीकरण होना अत्यन्त आवश्यक है। इसके लिए सरकार द्वारा सभी सम्भव प्रयास किए जा रहे है। जिससे समाज के पिछड़े तथा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने कहा कि सरकार एक एक व्यक्ति को एक एक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये प्रयासरत है।कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यूपी सरकार दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील है।
देश के अन्दर पहली बार हुआ कि दिव्यांगों के लिए कोई पीएम सोच रहा है।इस अवसर पर जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा आकाश मणि त्रिपाठी जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी जे पी सिंह हेमंत पाठक लाल जी चौरासिया आदि लोग उपस्थित रहे।