जितेन्द्र कुमार खन्ना- विशेष संवाददाता
नदवा कालेज के सैकड़ो छात्रों ने किया रक्तदान
मानवता के हित मे हमेशा हमारा संगठन कार्य करता रहेगा: मौलाना बिलाल नदवी
लखनऊ।हजरत मौलाना अबुल हसन नदवी अली मियां द्वारा स्थापित ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाजसेवी संस्था है जो कई वर्षों से बिना किसी धार्मिक भेदभाव के समाज सेवा में रत है इसी कड़ी में आज बलरामपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में नदवा कालेज डालीगंज के 200 छात्रों ने हिस्सा लिया।
इनके रक्त संग्रहण का कार्य किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा किया गया यह फोरम इससे पूर्व भी समाज सेवा के कार्यों यथा मेडिकल कैंप और जेल से जुर्माना अदा न कर पाने वाले कैदियों को छुड़वाने ,बाढ़ आपदा राहत में अपना सक्रिय योगदान करती रही है रक्तदान शिविर के बाद चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के 45 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता मौलाना बिलाल नदवी महासचिव ऑल इंडिया पयामे इंसानियत ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ राजीव लोचन थे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना कौसर नदवी ने किया अपने अध्यक्षीय संबोधन में मौलाना बिलाल ने कहा मानवता के हित में हमारा संगठन कई सालों से काम कर रहा है और आगे भी जब जरूरत पड़ेगी तो हमारी टीम इंसानियत के कामों में सबसे आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे किसी तरह का कोई नुकसान रक्तदाता को नहीं होता है इस संस्था ने काफी समय से हमारे अस्पताल में मरीजों की भलाई के लिए अच्छा काम किया है। डॉ राजीव लोचन निदेशक बलरामपुर अस्पताल ,सीo एमo एसo डॉ ऋषि सक्सैना एवं अधीक्षक डॉक्टर हिमांशु चतुर्वेदी ने संस्था के कार्यों की सराहना की इस कार्यक्रम में डॉ रियाज’ ,मौलाना शेख अबरार नदवी, मौलाना इंतखाब अल हसन नदवी ,सीनियर सहाफी अब्दुल वहीद ,मोहम्मद मियां मोहम्मद शफीक चौधरी सहित बड़ी संख्या में नदवे के छात्र उपस्थित थे!
Back to top button