उत्तर प्रदेशलखनऊ
भारत का दवा व्यापार 28 सितम्बर को बंद्द रहेगा
जितेन्द्र कुमार खन्ना- विशेष संवाददाता
लखनऊ । जिम खाना क्लब लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में दवा व्यापारियों की प्रांतीय संस्था CDF UP के महामंत्री सुरेश गुप्ता ने बताया कि भारत का दवा व्यापार 28 सितम्बर को बंद्द रहेगा. केन्द्र और प्रदेश की सरकारों से उन्हॊने अपनी स्मस्याओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार करने की अपील की. प्रेस वार्ता में संगठन के संरकश गिरिराज रस्तोगी, महामंत्री अनिल जय सिंह, कोषाध्यक्ष सुदीप दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र शाह, सुरेश कुमार सहित कई थोक, फ़ुट कर दवा व्यापारी मौजुद थे।