अमेठी का मामला-700 रुपये के लिए पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, बच्चों को भी धमकाया
अमेठी।अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र के अबदूमऊ गांव में एक महिला ने अपने पति को सात सौ रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया। महिला ने मसाला कूटने वाले लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। इस वारदात को देखने वाले 13 साल के बेटे को भी मां ने किसी को कुछ न बताने की धमकी दी थी। ग्रामीणों की सक्रियता के बाद पुलिस ने गुरुवार की रात कुएं से शव को बरामद किया। भाई मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के तारापुर गांव की रहने वाली सुनीता की शादी जायस थाने के अबदूमऊ गांव के मुकेश (40) पुत्र रामदुलारे के साथ हुई थी। कई सालों तक आपसी मतभेद के बाद करीब 20 दिन पहले ही सुनीता ससुराल आई थी। बीती 26 सितंबर की रात सात सौ रुपये न मिलने की बात से गुस्सायी सुनीता ने पति को लोहे की राड से पीट-पीटकर पति को मार डाला।
शव को छुपाने के लिए घर के बाहर कुएं में फेंक दिया। बेटा अंशू (13) ने मां के इस कारनामे को अपनी आंखों से देख लिया तो सुनीता ने उसे भी जान से मार देने की धमकी दी, जिससे अंशू ने मुंह नहीं खोला।
गत 27 सितंबर को दिन भर मुकेश के नजर न आने पर पड़ोसियों ने आशंका के तौर पर दिल्ली में रहने वाले मुकेश के भाई मनोज को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मनोज ने पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस ने काफी प्रयास के बाद कुएं से शव को बरामद करके महिला से पूछताछ की तो सुनीता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पांच साल तक मायके में रही आरोपी आशाबहू
शादी के बाद अंशू व मंथन का जन्म हुआ। इसके कुछ समय बाद आशा बहू सुनीता व मुकेश में मनमुटाव हो गया। वह छोटे बेटे मंथन को लेकर अपने मायके तारापुर चली गई थी, जबकि बड़ा बेटा अंशू पिता के साथ रह रहा था। पांच साल बाद लोगों व रिश्तेदारों के प्रयास से दोनों में सुलह हुई और सुनीता अपने ससुराल आकर रहने लगी, लेकिन सुलह होने के बाद भी सुनीता के दिल में पति के लिए प्रेम नहीं जागा और उसने 20 दिन में ही अपने हाथों से ही अपनी मांग उजाड़ दी।