उत्तर प्रदेश
प्राचार्य ने व्हाट्सअप ग्रुप पर महिला का न्यूड फोटो किया शेयर महिला शिक्षिकाओं ने काम करने से किया इंकार
मुजफ्फरनगर।(आरएनएस ) व्हाट्सअप ग्रुप पर महिला का न्यूड फोटो शेयर करने के मामले पर बवाल होने के बाद एसडी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एससी वार्ष्णेंय के साथ महिला शिक्षिकाओं ने काम करने से इंकार कर दिया।
चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने महिला शिक्षिकाओं की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू करायी है और तीन दिन में रिपोर्ट मांगते हुए कॉलेज में परीक्षा के लिये अलग से डॉ. पीके श्रीवास्तव को वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
इस मामले में प्राचार्य एससी वार्ष्णेंय का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका। बताया जा रहा है कि मूटा अध्यक्ष डॉ. निवेदिता मलिक, संयुक्त सचिव डॉ. योगेन्द्र विकल्प, फुपुक्टा प्रतिनिधि डॉ. राजेश मलिक के साथ कॉलेज की महिला शिक्षिकाओं व
कर्मचारियों ने कुलपति डॉ. एनके तनेजा से मिलकर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एससी वार्ष्णेंय के विरूद्ध शिकायत की। शिक्षिकाओं ने रोते हुए प्राचार्य द्वारा किये जा रहे गलत व्यवहार के बारे में बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने अपने मोबाईल नम्बर से कार्यालय सहायक के व्हाट्सअप पर महिला के नग्न फोटो शेयर किये। यह फोटो सेल्फ फाईनेंस स्टाफ की है। शिक्षिकाओं ने व्हाट्सअप ग्रुप पर प्राचार्य द्वारा शेयर की गई महिला की फोटो की प्रति और चैट भी प्राचार्य को दिखाई।
शिक्षिकाओं ने कुलपति को रोते-रोते आपबीती सुनाई और प्राचार्य के साथ 21 फरवरी से प्रस्तावित परीक्षाओं में काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद कुलपति ने जांच कराकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है और फिलहाल डॉ. पीके श्रीवास्तव को एसएस नियुक्त कर दिया है। कुलपति ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाहक प्राचार्य के खिलाफ आगे की कार्यवाही होगी।