उत्तर प्रदेश
पीस पार्टी नें चुनाव के लिये बनाया गठबन्धन
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार खन्ना विशेष संवाददाता
लखनऊ
पीस पार्टी के नेत्रत्व में बनाया गया गठबन्धन
नये मोर्चे में पीस पार्टी के साथ जय हिन्द समाज़ पार्टी , वंचित पार्टी , औऱ राष्ट्रीय क्रांति पार्टी शामिल
पीस पार्टी अध्यक्ष मोहम्मद अयूब क़ा बयान
अब तक की सरकारों नें धर्म औऱ जातिवाद के नाम पर काम किया – अयूब
बहुसंख्यक दलित समाज़ आज़ भी उपेक्षित है – अयूब
समुदाय के नाम पर वोट लेने वालों नें न्याय नहीं किया – अयूब
देश क़ा मुस्लिम समाज़ सबसे पिछड़ा है – अयूब
मुस्लिम समाज सिर्फ़ वोटबैंक बनकर रह गया है – अयूब
हम इस उपेक्षित समाज़ को भागीदारी देने क़ा काम करेंगे – अयूब
हमारी लड़ाई सपा बसपा कांग्रेस से नहीं है
पाकिस्तान , मंदिर औऱ गाय के नाम पर समाज को तोड़ने वाले देश के दुश्मन – अयूब