उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
खण्डपीपरा गांव में हुई पीस कमेटी की बैठक
रूदौली। आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर एडीएम सिटी एसपी सिटी व सीओ रुदौली अमर सिंह एसडीएम रुदौली टी पी वर्मा के नेतृत्व में रूदौली के खण्डपिपरा में हुई हुई पीस कमेटी की मीटिंग।
मीटिंग में सीओ अमर सिंह ने कहा की सभी लोग आपस में मिल जुल कर सौहार्द के साथ त्योहार मनाए और शांति व्यवस्था क़ायम रखें। पूर्व में इसी गाँव में त्योहार के मौक़े पर कुछ असामाजिक तत्वों ने शान्ति भंग कर दी थी। इसीलिए परशासन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जिसके माद्दे नज़र प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है।