उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी से आठवीं मोहर्रम का जुलूस शान्ति पूर्णढंग से हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट मोहम्मद अरशलान
फैज़ाबाद। थाना पटरंगा/टिकैतनगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा खण्ड पिपरा (अति संवेदनशील क्षेत्र)में आठवीं मोहर्रम का जुलूस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।ये जुलूस बेलखरा से होते हुए चिर्रा खजुरी शाहपुर से लेकर कोपेपुर में समाप्त हो गया।इस जुलूस में थाना टिकैतनगर पटरंगा थाना मवई थाना रूदौली तथा पि ए सी बल के जवान सम्पन्न कराने में कड़ी मेहनत की।इसमें रूदौली क्षेत्राधिकारी अमर सिंह एस डी एम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा पटरंगा चौकी बृजेश त्रिपाठी शुजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा मवई थाना प्रभारी रिकेश सिंह पटरंगा थाना प्रभारी बृजेश सिंह एस आई पवन राठौर सैकड़ो कांस्टेबल कोपेपुर ग्राम प्रधान बबलू खान एवम कई हज़ार ग्रामीण मौजूद रहे