अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर के साथ मुजतबा खाँ की रिपोर्ट
लावारिस मिली तीन बालिकाओं को पहुँचाया उनके घर
भेलसर(फ़ैजाबाद)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम धधवारा के निकट तीन अबोध बालिकाएं लावारिस हालत में खड़ी रो रही थी।सूचना पाकर पी आर बी 0925 पर के पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच कर बालिकाओं को अपने कब्जे में लेकर उनके माता पिता के पास पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 5 बजे पी आर बी 0925 के पुलिस कर्मी नेवरा स्थित टेम्पो स्टैण्ड के पास खड़े थे एक टेम्पो चालक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि ग्राम धधवारा के निकट तीन अबोध बालिकाएं खड़ी रो रही है बालिकाओं को देखने के लिये काफी भीड़ इकठ्ठा है।सूचना पर पी आर बी 0925 के प्रभारी सुखदेव तिवारी सिपाही मो0 आतिफ खाँ चालक बृजेश्वर मौके पर पहुंचे तथा बालिकाओं को अपने कब्जे में लेकर गांव से भोजन मंगवाकर खिलाया। तीन बालिकाओं में चांदनी 10 वर्ष,क्रांति 2 वर्ष,तथा मालती 1 वर्ष थी।चांदनी 10 वर्ष ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह रजनपुर गांव की रहने वाली है उसके पिता उमेश की मार की डर से अपनी दोनों छोटी बहनों को लेकर घर से भाग लिया था।डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने तीनों बालिकाओं को लेकर ग्राम रजनपुर पहुंचे।ग्राम संडवा के मो0 शुऐब खाँ,बाबादीन यादव तथा मो0 इमरान शाह की मौजूदगी में बालिकाओं को उसके पिता उमेश के सुपुर्द कर दिया।0925 के पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये इस कार्य की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।