पुलिस की कार्यशैली जानने के लिए बदायूं जिले के मूसाझाग थाने पहुंचे एसएसपी
अपने जिले की पुलिसिंग देखने जब आधी रात बाइक लूट की फरियाद लेकर थाने पहुंचे एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी
इटावा में भी अच्छे कार्यो के लेकर हमेशा चर्चा में रहे अशोक त्रिपाठी
लखनऊ (सुघर सिंह सैफई) पुलिस की संवेदनशीलता और कार्य करने की छवि जांचने के लिए आधी एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी फरियादी बनकर मूसाझाग थाने पहुंचे। जहां उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसआई को बाइक लूट की शिकायत की। शिकायत मिलने पर एसआई ने एसएसपी की बात को सुना और त्वरित कार्रवाई करने के लिए चीता मोबाइल को कबिंग के निर्देश दिए।
इससे खुश होकर एसएसपी ने एसआई को ढाई हजार का इनाम देकर पीठ थपथपाई है। मंगलवार रात करीब 12 बजे एसएसपी फरियादी बनकर मूसाझाग थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाने पर मौजूद रात्रि ड्यूटी पर तैनात मिले अधिकारी को अपनी बाइक छीन लेने की शिकायत की। थाने पर मौजूद एसआई सचिन कुमार ने उनकी बात को गंभीरतापूर्वक सुना और तत्काल कार्रवाई करते हुए वायरलेस पर चीता मोबाइल को घटना की सूचना दी।सूचना मिलने पर चीता पुलिस बदमाशों की कबिंग के लिए चेकिंग अभियान पर निकल पड़ी।