दिन बा दिन बढ़ रहा है प्रसपा० का कुनबा मनोज सिंह चौहान ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता
लखनऊ।(आरएनएस ) गोसाईगंज के सरसवां गांव निवासी मनोज सिंह चौहान (मुन्ना बाबू) ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही बरेली जिले के सुनील यादव, देवरिया जिले के सत्येंद्र सिंह ,उमेश चौहान लखनऊ सहित सैकड़ो लोगों को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिहं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मनोज सिंह चौहान ने सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही भरोषा दिलाया कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव व प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी ने पार्टी सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि आज नौकर शाहों पर लगाम लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि चुनाव लडकर वह पहले सत्ता परिवर्तन उसके बाद व्यवस्था परिवर्तन करेंगे। उन्होंने कहा की देश कर्जा और कब्जा मुक्त होने चाहिए। कुछ गलत निर्णय के कारण आज भी परेशानिया दूर नही हो रही है। कार्यक्रम के समापन के दौरान शिवपाल यादव द्वारा उन्नाव दुर्घटना में ब्रह्मालीन हंस देवाचार्य जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।