प्रधानमंत्री का अमौसी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया
लखनऊ।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज लखनऊ आगमन पर चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल राम नाईक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपमुुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, मंत्री श्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय, महापौर डाॅ0 संयुक्ता भाटिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पांडेय, पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित एक समारोह में रूपये 60 हजार करोड़ से अधिक औद्योगिक निवेश की 81 परियोजनाओं का शुभारम्भ करने आये थे। माह फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट-2018 में बड़े औद्योगिक घरानों से रूपये 4.28 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे तथा निवेश हेतु एमओयू भी हस्ताक्षरित किये गये थे।