उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना संबंधी जागरूकता रैली का आयोजन
शुआजगंज। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना संबंधी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिले के करीब 40 केंद्र संचालको ने हिस्सा लिया। इस योजना का सीधा संबंध असंगठित वर्ग के मजदूरों को इसका लाभ देने का है। श्रम विभाग और कॉमन सर्विस सेंटर के आपसी सहयोग से इस रैली का आयोजन किया गया।असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जिसकी उम्र 18 से40 है उन सभीको इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा ।
श्रम विभाग व सीएससी के द्वारा मजदूरों का पेंसन खाता खोला जा रहा है इस योजना में सीएससी के सभी वीएलई कार्य कर रहे है।
रैली में श्रम विभाग के इंस्पेक्टर csc के जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह व ज़ाहिदुल्ला के साथ 40 केंद्र अञ्चलको ने हिस्सा लिया।