PVR सहारागंज की हुई ओपनिंग , अब सुरक्षा के साथ देखिए फिल्म
PVR सहारागंज की हुई ओपनिंग , अब सुरक्षा के साथ देखिए फिल्म
लखनऊ, हजरतगंज स्थित सहारा गंज मॉल का पीवीआर सिनेमा एक बार फिर दर्शकों के लिए खुल गया है। लॉक डाउन के बाद से ही शहर के सभी सिनेमा हॉल्स बंद पड़े थे लेकिन अब जैसे जैसे जिंदगी पटरी पर लौट रही है वैसे ही सिनेमा हॉल्स भी खुलना शुरू हो गए हैं। हालांकि दूसरे मॉल्स में पीवीआर सिनेमा पहले ही खुल चुके हैं लेकिन सहारागंज का पीवीआर सिनेमा लॉक डाउन के बाद से ही बंद था लेकिन अब आज से यहां भी फिल्में लगना शुरू हो गई है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस पीवीआर सिनेमा में आप साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। पीवीआर सिनेमास के मैनेजर पवन सिंह का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन को भी पूरी तरह फॉलो किया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही काउंटर पर भी मिलेंगे टिकट।