तेज़ी से बदल रहा है हिन्दी क्षेत्र के मतदाताओं का रूझान,लोगों को भाने लगी हैं मोबाइल रेडियों की हिन्दी खबरें
जितेंद्र कुमार खन्ना -विशेष संवाददाता
लखनऊ। पूरे देश में मोबाइल क्रांति का असर अब हिन्दी क्षेत्र के मतदाताओं पर नज़र आने लगा है। फिर चाहे क्षेत्रीय विधायक निधि के दुरूपयोग का समाचार हो या अपने जिले के किसी सुदूरवर्ती प्राचीन मंदिर की महिमा का बखान हो,भारत के हिन्दी भाषी क्षेत्रों में रहने वाले हजारों ग्रामीण और शहरी मतदाता मोबाइल रेडियो पर लगातार प्रसारित होने वाले स्थानीय समाचारों पर अपना भरोसा जताने लगे हैं। मोबाइल क्रांति आने के बाद वैसे भी सोशल मीडिया के माध्यम से समाचारों के स्वरूप में खासा बदलाव देखने को मिल रहा है।
उस पर मोबाइल रेडियो की आधार विश्वसनीयता हिन्दी क्षेत्र के लोगों की रुचि के साथ जुड़े प्रसारणों के कारण तेज़ी से बढ़ी है। डिज़िटल क्रांति में अपना लोहा जमा चुकी गूगल कम्पनी के प्ले स्टोर से पिछले कुछ महीनों में हिन्दी क्षेत्र के हजारों मोबाइल धारकों ने अपने मोबाइल पर हिन्दी समाचार सुनने के लिए मोबाइल रेडियो ऐप ‘खबरी’ को डाउनलोड किया है। यह तथ्य बताता है कि कल तक देश दुनिया के समाचारों को जानने के लिए आकाशवाणी के समाचारों पर आश्रित रहने वाला भारत का सामान्य नागरिक अब मोबाइल पर हिन्दी खबरें सुनना तेजी से पसंद करने लगा है।