शाइन समूह ने लगभग 500 ग्राहकों को ‘शाइन वैली’ में दिया कब्जा
लखनऊ, 18 जुलाई, 2018: शाइन समूह ने ‘शाइन वैली’, नगराम रोड, लखनऊ में लगभग 500 ग्राहकों को कब्ज़ा देने के उपलक्ष्य में एक अधिग्रहण समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता श्री आसिफ नसीम (मैनेजिंग डायरेक्टर) के द्वारा की गयी । शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., जोकि शाइन समूह का हिस्सा है व एक अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी ने अपने लखनऊ के नगराम रोड स्थित शाइन वैली परियोजना के लगभग 500 ग्राहकों को साइट पर कब्जा प्रदान किया।
इस विषय पर शाइन समूह के चेयरमैन श्री राशिद नसीम ने कहा कि “शाइन सिटी आज भारतीय रियल एस्टेट परिदृश्य में सबसे तेजी से उभरते प्रमुख कम्पनियों में से एक है। शाइन समूह अपने ग्राहकों के प्रति हमेशा कटिबद्ध है। हमारे लिये हमारे ग्राहक हमारा परिवार हैं, और हमारे परिवार के इस जश्न में हम अपने 500 ग्राहकों को उनके प्लाट का कब्जा प्रदान करते। हाल ही में हमने अपनी लखनऊ स्थित वैदिक विहार परियोजना में 500 ग्राहकों को कब्ज़ा प्रदान किया था।