सिद्धू के विवादित बयान पर भड़की नमो सेना,फूंका पुतला सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर मांगे थे सबूत
कानपुर।(आरएनएस ) कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद नमो सेना इंडिया ने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए सिद्धू का पुतला फूंका। वायु सेना की एयर स्ट्राइक को लेकर देश में इस वक्त जमकर राजनीति हो रही है।
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार से सबूत मांग रहे है,नवजोत सिंह सिद्धू ने एयर स्ट्राइक को कटघरे में खड़ा करते हुए बयान दिया था कि आतंकी मरे या फिर पेंड़ गिरे। इस बयान के बाद जगह-जगह सिद्धू के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया गया।
परेड चौराहा पर मंगलवार को हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के बीच कांग्रेस के नेता औऱ पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले को आग के हवाले किया गया।
नमो सेना इंडिया ने कांग्रेस और सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें देशद्रोही बताते हुए कहा कि,वायु सेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला लिया गया था ।
जिसमें लगातार 300 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबरें सामने आ रही है। वहीं कांग्रेस समेत अन्य दल लगातार सरकार को घेरते हुए एयर स्ट्राइक और आतंकियों के मारे जाने के सबूत की मांग कर रहे है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि एयर स्ट्राइक में आतंकी मरे की सिर्फ पेड़ गिरे, इस बयान से सिद्धू ने एयर स्ट्राइक को कठघरे में खड़ा किया था। जिसके बाद जगह जगह नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ तमाम संगठन आक्रोश जाहिर कर रहे है। परेड चौराहा में भी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच सिद्धू का पुतला फूंका गया।