मतदान लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-एसडीएम रूदौली
रूदौली। भारत सरकार के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का रुदौली के हिन्दू इंटर कॉलेज में समारोह पूर्वक शुभारम्भ हुआ।कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर उपजिलाधिकारी रुदौली टीपी वर्मा,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा व मतदाता जागरूकता के ब्रांड एम्बेसडर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ नेहाल रज़ा व प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह रहे मौजूद।यह अभियान 1 सितंबर 2018 से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय में पढ़ रहे 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्राओं को मतदाता बनाने के लिए उनके आवेदन लिए गये और उसे विद्यालय परिवार की ओर से एसडीएम टीपी वर्मा को सौंप गया।आशीष शर्मा, अशोक राय ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया।समारोह के प्रारम्भ में विद्यालय के अध्यापक आशीष शर्मा ने अतिथियों का विद्यालय परिवार कीबोर्ड से अभिनंदन करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय को चुनने के लिए उपजिलाधिकारी रुदौली व पूरे तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
एसडीएम टीपी वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र में उत्सव की तरह होते हैं।हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस उत्सव में उत्साह से भागीदारी करते हुए अपने देश के लोकतंत्र को और मजबूत करें।उन्होंने कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से जानकारी दी और युवाओं का आह्वान किया ज्यादा से ज्यादा मतदान हो जिसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छात्रों की हो सकती है। उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ को भी इस अभियान में तत्परता से जुट जाने का निर्देश दिया।
एसडीएम श्री वर्मा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय परिवार को भव्य आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।तहसीलदार रुदौली शिव प्रसाद ने कहा कि सभी ऐसे युवा जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी है वो अपने बीएलओ से आवेदन पत्र प्राप्त कर मतदाता बन सकते हैं।
डॉ नेहाल रज़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय मे भारत विश्व मे सबसे अधिक युवा मतदाताओं वाला देश बन जायेगा।उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अपने माता पिता के साथ साथ अपने आस पड़ोस में मतदाता बनने व मतदान करने को सभी को प्रेरित करने को कहा।