रुदौली में क़दीम रवायत के साथ निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रूदौली। सुबह 10 बजे क़दीमी अलम जुलूस मोहल्ला सूफियाना से निकल कर रुदौली के विभिन्न रास्तो से होता हुआ सायं 6 बजे खत्म हुआ साथ ही साथ मोहल्ला पूरे खान का जुलूस ने अपने क़दीमी रास्तो से होते हुए नगर का भ्रमण किया रास्तो में जगह जगह लंगर की व्यवस्था व शर्बत पानी की सबील लगाई गई तथा रात्रि 10 बजे इमामबाड़ा असफिया कलां सूफियाना से ताबूत व अलम का मेहंदी जुलूस निकाला गया जिसमें शबी उल हसन व ज़ियाउल हसन बंधु ने अपनी नौहखानी में आज मेहदी है ।
क़ासिम तुम्हारी तथा बेवा न बनाओ नोहे पढ़ कर माहौल को ग़मगीन बना दिया इनके अलावा आमिर, आरिज़, शहजान, कामिल ने भी नोहे खानी की ये जुलूस मोहल्ला सालार स्थित दरगाह हज़रत अब्बास पर खत्म हुआ ।
इस अवसर पर प्रशासन बहोत चुस्त दुरुस्त दिखा कोतवाल विश्वनाथ यादव एवं
किला चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सभी जुलूस सम्पन्न हुए।