चेयरमैन रूदौली ने दी अनुमति प्राईवेट मोबाइल कंपनियों ने किया रुदौली की सड़कों का सीना छलनी
रिपोर्ट अलीम कशिश
रुदौली – यहाँ पर आए दिन कोई न कोई प्राइवेट मोबाइल कंपनी अपनी लाइन बिछाने के लिए सड़कों पर जगह जगह गड्ढे खोद कर अपना काम करते रहते हैं उन गड्ढों से बोरिग द्वारा आगे की लाइन डालते हैं जिससे नगर पालिका की जल कल लाइन आय दिन टूट जाती है जिसे बनाने में हफ्तों लग जाते हैं अभी मोहर्रम से पहले नवाब बाजार में ऐसी ही स्थिति हो गई जिससे कई दिन पेय जल आपूर्ति बाधित रही और साथ ही साथ यातयात भी पूर्ण रूप से बाधित रहा इधर पिछले एक सप्ताह से कटरा तिराहे पर वही हाल हो गया है।
जिसे बनाने में बड़ी ही सुस्ती दिखाई जा रही है जबकि यहाँ पर वैसे भी हर समय जाम लगा रहता है और इस समय लगभग 10 फिट लंबा गड्ढा खोद दिया गया है इस अवस्था में कोढ़ में खाज वाली हालात है तथा यातायात भयंकर रूप से प्रभावित है ई ओ नगर पालिका से बात करने पर पता चला के इन्हें खोदने की परमिशन चेयरमैन रुदौली ने दी है लेकिन अभी तक गड्ढे को पाटने के कोई आसार नजर नही आ रहे पता नहीं कब ज़िम्मेदार जागेंगे।