आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुआ रूदौली तहसील प्रशासन
रुदौली। आचार संहिता लगते ही अलर्ट हुआ रुदौली तहसील प्रशासन। नगर से लेकर गांवों तक में लगी होर्डिंग्स बैनर पोस्टर को हटवा रहा प्रशासन। नगर पालिका के कर्मचारी जुटे होर्डिंग्स पोस्टर और बैनर हटाने में। एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ धर्मेंद्र यादव हुए सक्रिय। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने भी मातहतों को जारी किए निर्देश।
रूदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव की अगुवाई में पुलिस ने सभी पार्टियों के होर्डिंग और बोर्डों को हटाने का काम शुरू कर दिया है जिसकी शुरुआत कोतवाल ने भेलसर रूदौली सम्पर्क मार्ग से कोतवाली के पास से ही शुरू की जिसकी वजह से कोतवाल की तत्पर्ता की तारीफ़ चहुँओर हो रही है। रूदौली कोतवाल ने दूर भाष पर बताया कि उक्त कार्य आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी पार्टियों के बोर्ड और राजनीतिक प्रचार सामग्री सड़कों से और सार्वजनिक स्थलों से हटायी जा रही है और यह कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक आख़िरी बोर्ड तक उतार नहीं दिया जाएगा।