क़िला चौकी इंचार्ज तबादले से नम हुई आँखे गले लगकर दी विदाई
अलीम कशिश/ताहिर रिज़वी की रिपोर्ट
रूदौली (अयोध्या)
पुलिस के नाम सुनते ही आम आदमी के मन में डर बैठ जाता है। पुलिस ने समाज में ऐसी छवि बनायी है कि सभी कहते हैं कि पुलिस की दोस्ती व दुश्मनी खराब है।लेकिन कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो ऐसी मिसाल पेश करते है, जो अन्य वर्दी वालों के लिए नजीर बन सकती है। आम तौर पर पुलिस के तबादले से जनता को अधिक मतलब नहीं रहता है। लेकिन रविवार को क़िला चौकी इंचार्ज रहे श्रीप्रकाश के विदाई समारोह में यह बात साबित हुई कि यदि पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा होता है तो जनता भी उसका पूरा साथ देती है।
लगभग 7 माह से क़िला चौकी इंचार्ज रहे। श्रीप्रकाश सिंह का तबादले फैज़ाबाद के साहबगंज चौकी हो गया जिसकी जानकारी जैसे ही उनके चाहने वालो । को हुई तो उनकी आंख नम हो गयी। बड़ी संख्या में लोग किला चौकी पर पहुंचे और उन्होंने गले लग विदाई दी
अपनी बेहतरीन कार्य शैली से सब का मन जीत कर गए किला चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश सिंह
जब से किला चौकी बनी तब से आज तक उसमे कोई भी निर्माण कार्य नही हुआ बातों बातों में कोतवाल रूदौली विष्वनाथ प्रसाद यादव ने ज़िक्र किया के अगर यहां एक अच्छा ऑफिस बन जाता तो आगुन्तको को बैठने की सुविधा हो जाती ।
ये बात चौकी इंचार्ज के दिल मे बैठ गई बस उन्होंने इस कार्य को करने का बीड़ा उठा लिया और उन्होंने जनता के सहयोग से एक बेहतरीन ऑफिस का निर्माण करा दिया अपने कार्य काल में रुदौली वासियों को कभी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया हर व्यक्ति उनके कार्य की प्रशंसा कर रहा है।
नवागत चौकी इंचार्ज का हुआ भव्य स्वागत
नवागत चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी का फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर नवागत चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है सभी पीड़ितों को न्याय दिलाना
हमारे क्षेत्र की जनता को कोई दिक्कत हो तो सीधे मुझे अवगत कराये
इस विदाई समारोह का संचालन सतीश शास्त्री ने किया तारिक़ रुदौलवी अलीम कशिश रियाजुररहमान राणा ठाकुर विजय सिंह, मुमताज़ राईन मो. कलीम व काफी तादात में लोग उपस्थित रहे